Thursday, September 12, 2024

The 80 20 principle by Richard Koch Book Summary in Hindi

दोस्तों, आज की यह book summary में हम The 80 20 principle by Richard Koch की बेस्ट सेलर book की summary जानने वाले हे | जिस में author ने बताया हे की कैसे हमे जो 80% result हमारी life में हमे मिलते हे वो सिर्फ 20% काम से आते हे | तो चलिए डिटेल्स में सीखते हे यह  the 80/20 principle को…

The 80 20 Principle 

  • 20 % बियर पिने बाले लोग पूरी दुनिया का ८० % बियर पी जाते है |
  • पूरी दुनिया के 20 % लोग के पास ८० % money है |
  • हम  हमारे 20 % कपडे हम ८० % time  पहेनते है
  • हमारे friend सर्कल के ८० % friends में से 20 % लोग ही हमें happyness feel करवा ते है |

आपने इस pattern को notice किया होगा. ये ८०/20 pareto principle है ये principle बताता है की ८० % result 20 % काम करने से आते है,

तो चलिए जानते है की ये  principle business, social life और रिलेशनशिप में किस तरह work करता है

1.Businees

शरू में हम कोई business स्टार्ट करते हो तो सबसे पहेले हम ८० % time अपने business का card broser बनाने में ही spend कर देते है और actualy हमारे business में जो work करना है इस में सिर्फ 20 % ही time spend करते है |

आप के businees card website या broser बनवा ने से आपका businees आच्छा चलेगा इसा नहीं है | अगर आपने जितना time इस मार्केटिंग किया इतना समय आप अपने business के प्रोडक्ट और service को बहतेर करने में लगायेगे तो आप को अच्छे results मिलेगे |

2. Social Life

college के समय में हर friends के साथ time spend करता था ताकि मुझे हपिनेस और जॉय मिले | बाद में मुझे realise हुवा की मेरे friend circle में दो  और तीन दोस्त ही इसे है की मुजे अच्छा feel करवा ते थे | मेने सोचा में कितना एडियत हु | ये में क्या कर रहा हु |

बाद मेंने अपना time वो दो और तीन दोस्तों के साथ spend करना शरु किया | और इससे  मुझे काफी extra time मिल जाता था जिसमें books read ,वर्कआउट, मैडिटेशन करना शरु किया जेसे में मेरी life और भी बहेतर कर शका |

Watch this book summary video in animation 

एक boyfriend और husband काम पे से आके 4 घंटे अपनी girlfriend या wife के साथ time spend करते है | पर wife या girlfriend की हमेशा complant होती है की तुम मेरे साथ time spend नहीं करते हो | और वो बंदा सोचता ही रहता है की ये क्या कह रही है | वो सोचता है की मेने तो 4 घंटे time इसके साथ बिताये |  फिर भी वो कह रही है की मेने इस के साथ time spend नहीं किया | पर वो 4 घंटे वो बंदा आपने mobie और टीवी देखने में ही बिताया था |

और एक दूसरा बंदा अपने काम पे से आके सिर्फ 1 घंटा अपनी girlfriend या wife के साथ spend करता है और इसकी girlfriend या wife कभी भी इसको complent नहीं करते है क्योकि वो 1 घंटा सिर्फ वो इसके साथ ही बिता ता है | इसके बारे में ही सोचता है |

आप को सिर्फ ये करना है की 20 % काम आप अच्छे से कीजये तो आपको आधे समय में अच्छे result मिलना शरु हो जाएगे |

दोस्तों ये  principal मेने The 80/20 principle बुक में से आपको बताया है  जो बहुत अच्छी बुक है | अगर आपको ये बुक detail में पढना है तो आप यह पोस्ट के अंत में दी गए Link से भी आप purchase कर शकते हो |

The 80/20 Principle: The Secret to Achieving More with Less

desirehindi
desirehindihttps://desirehindi.com/contact-us/
Desire Hindi is a fastest growing motivational Youtube Channel in India. Every week we have share animated book summary in the Hindi language. We believe that if we read books, it improves our life. Now Desire Hindi family is 888k! (Sub). Join our Community and improve your life.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,800FansLike
3,569FollowersFollow
255FollowersFollow
871,898SubscribersSubscribe

Latest Articles