Sunday, September 29, 2024

Happy New Year 2024 Wishes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, अगर आप new year 2024 Wishes India में मना ने जा रहे तो,आपको नए साल की ढेर सारी शुभ कामनाए | और आपको New Year wishes के लिए ढेर सारे happy new year 2024 wishes in hindi की जरुर पड़ेगी |

जो आज हम यह आपके साथ share कर रहे हे | आने वाले happy new year 2024 में सब कुछ आपकी लाइफ में अछा हो ऐसी हम अच्छी wishes करते है और आज की यह पोस्ट में हम happy new year 2024 wishes, quotes, images, shayari in hindi. आपके friends, family को happy new year 2024 wishes, quotes, images, shayari भेजे |

भारत के लगभग सभी धर्मों में New Year अलग-अलग दिन celebrate किया जाता है. भारत में भी हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ हिन्दी पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होता हैं। इसी दिन से वासंतेय नवरात्र का भी प्रारंभ होता हैं। हिन्दू New Year का पंचांग विक्रम संवत्‌ से माना जाता हैं।

Punjab में New Year बैशाखी के दिन मनाया जाता है. पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भी बैशाखी के आस-पास ही New Year celebrate किया जाता है.

महाराष्ट्र में मार्च-अप्रैल के महीने आने वाली गुड़ी पड़वा के दिन New Year मनाया जाता है. गुजराती में New Year दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है. गुजराती पंचांग भी विक्रम संवत पर आधारित हैं।

वहीं, इस्लामिक कैलेंडर में भी New Year मुहर्रम के नाम से जाना जाता है.

हर धर्म में अलग-अलग दिन और महीनों में New Year मनाने की प्रथा है. लेकिन इनके बावजूद हम सभी

1 January को क्यू हम Happy New Year मनाते हैं?

वैसा इस लिए क्युकी …

1 January से शुरू होने वाले calendar को ग्रिगोरियन calendar के नाम से जाना जाता है, जिसकी शुरूआत 15 अक्टूबर 1582 में हुई.

इस calendar की शुरूआत ईसाईयों ने Christmas की तारीख निश्चित करने के लिए की. क्योंकि ग्रिगोरियन कैलेंडर से पहले 10 महीनों वाला रूस का जूलियन calendar प्रचलन में था. लेकिन इस calendar में कई गलतियां होने की वजह से हर साल Christmas की तारीख कभी भी एक दिन में नहीं आया करती थी.

Christmas ईसाईयों के बीच बहुत खास होता है. इसी दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. यीशु ने लोगों के हितों के लिए अपनी जान दी और इनके इस त्याग को हर साल क्रिसमस के तौर पर मनाया जाता है.

इसी वजह से अमेरिका के नेपल्स के फिजीशियन एलॉयसिस लिलिअस ने एक नया calendar प्रस्तावित किया. रूस के जूलियन calendar में कई सुधार हुए और इसे 24 फरवरी को राजकीय आदेश से औपचारिक तौर पर अपना लिया गया. यह राजकीय आदेश पोप ग्रिगोरी ने दिया था,

इसीलिए उन्हीं के नाम पर इस कैलेंडर का नाम ग्रिगोरियन रखा गय 15 अक्टूबर 1582 को लागू कर दिया गया.

आज यही ग्रिगोरियन calendar पूरी दुनिया में मशहूर है और इसी में मौजूद पहले दिन यानि 1 January को New Year मनाया जाता है.

इस लिए हम आज के दिन अपने दोस्तों को Happy New Year 2024 Wishes Images, Pictures, Wishes, Quotes, Wallpapers, Greetings देते है, हम अपनो को Happy New Year 2024 Wish करते है नए साल की सुभकामनाये देते है, और happy new year message भेजते है,

इसलिए आज हम आपके लिए Happy New Year 2024 Wishes Images, New Years Blessings Wishes, Happy New Year Greetings Messages, स्पेशल नव वर्ष शुभकामना सन्देश इमेजेस, Happy New Year Images 2024 for New Year Cards, Advance Happy New Year Shayari in Hindi, Inspirational New Year Quotes in Hindi, Happy New Year Wishes in Hindi, Happy New Year Sms in Hindi , Happy New Year Messages In Hindi आदि लेकर आये हैं.

Happy New Year 2024 Wishes in Hindi

It’s a journey worth a thousand miles Live it with Positivity and Faith, Happy New Year 2024 
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
देखो नूतन वर्ष हैं आया, धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया। किंचित चिंताओं में डूबा कल ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल देखो नए साल का पहला पल क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
सब लोग मानें आपको Dear …! आपक का हर दिन हो All Clear …!! God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2023…! Happy New Year in Advance…!!
हर साल आता है, हर साल जाता है..! इस साल आपको, वो सब मिले…! जो आपका दिल चाहता हो…!!
पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ? तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ? मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा.. आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ.
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम जैसे फागुन का महिना। पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो, क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो, हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये, लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो। नया साल मुबारक हो.
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ, मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात। आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
रात का चाँद सलाम करे आपको.! परियो की आवाज़ आदाब करे आपको..!! सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा.! New Year के हर पल मे खुश रखे आपको..!!
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें…! और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं….!! इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं  देते है
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं, ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं। चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा..! एक दिन बाद नया साल आएगा…!! आज ही आपको ‘Happy New Year’ की विश कर दू..! वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा…!!
एक खूबसूरती, एक ताज़गी, एक सपना, एक सच्चाई एक कल्पना, एक एहसास। एक आस्था, एक विश्वास यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
नए साल में तू फिर से संभल, गलत काम में न तू करना पहल, ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे, बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।
कुछ इस तरह से New Year 2024 की शुरुआत होगी, चाहत अपनों की सबके साथ होगी..! न फिर गम की कोई बात होगी, क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी..!!
desirehindi
desirehindihttps://desirehindi.com/contact-us/
Desire Hindi is a fastest growing motivational Youtube Channel in India. Every week we have share animated book summary in the Hindi language. We believe that if we read books, it improves our life. Now Desire Hindi family is 888k! (Sub). Join our Community and improve your life.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,800FansLike
3,569FollowersFollow
255FollowersFollow
871,898SubscribersSubscribe

Latest Articles