“Think and Grow Rich” नेपोलियन हिल द्वारा लिखित एक क्लासिक Self Help और Personality Development पुस्तक है, जो मूल रूप से 1937 में प्रकाशित हुई थी। इस पुस्तक को अब तक की सबसे प्रभावशाली और सबसे अधिक बिकने वाली सफल पुस्तकों में से एक माना जाता है। यह इतिहास के कुछ सबसे निपुण व्यक्तियों के जीवन से सफलता के सिद्धांतों को उजागर करती है । आइये जानते है “सोचो और अमीर बनो” की प्रमुख principle को की किस तरह हम भी यह सिध्धांतो का उपयोग कर अमीर बन सकते है ।
लेखक ने यह बुक में बताया है की आप सोच के अमीर केसे बन शकते है | नेपोलियन हिल ने इस बुक में कई सारे principle बताए है जिसे use करके आप अमीर बन सकते हो | इस मेंसे पहेला principle है
1. Burning Desire
अगर आपको rich बनना है तो आपका burning desire यानी की कुछ भी पाने की प्रबल इच्छा होनी जाहिए जेसेकी Thomas Edison ने light Blub बनाते समय 1000 बार फेल होने पर भी, हार नहीं मानी और प्रयत्न करते ही रहे | इसे burning desire कहते है, और इन्होने आखिर में light blub की शोध कर दी थी | आप भी इस तरह strong burning desire रखना होगा.
2. Auto Suggestion
आपको आपनी life में जो achieve करना है इसे एक पेपर पर लिख दिज्ये | और रोज सुबह उठ कर, उसे पढ़े | इसे यह होगा की आपके subconscious mind को positive vibration मिलेगे और subconscious mind इसका answer, law of attraction के रूप में देगा, और वो आपके goal को, achieve करने की atmosphere का, सर्जन करना शरु कर देगा |
जेसे की अगर आप कोई नया business start करना है तो आप लिखये की में अपना business start करने की प्रकिया में हु | में आपने business में success हो रहा हु इस तरह के auto suggestion दिज्ये | और इस तरह आपका mind strong होता जाएगा, आपका confident बढ़गे और आपके mind में कभी भी negative सोच नहीं आयेगी | और आपका goal achieve हो जाएगा और हा अपना समय कभी भी west मत कीजये |
जब भी समय मिले अच्छी बुकस पढ़े, अच्छी positive video देखए , positive लोगे के साथ रहिये इस से आपका mind develop और creative बनता जाएगा और आप कुछ नया सोच शकोगे | वो आपको rich होने में हेल्पफुल बनेगा |
3. Team में Work करे
जब आप टीम में काम करते हो तो आप दुसरे लोगो के idea को भी जान पायेगे | जो idea के बार में आपने कभी सोचा ही नहीं था | इस तरह आप टीम में काम करते हो तो हरेक व्यक्ति के different idea आपको मिलेगे और इन idea में से बहेतर idea का use करके आप आपने कार्य में success पा शकते हो |
4. Specialized Knowledge
नेपोलियन हिल ने कहा है के knowledge दो तरह के होते है एक general knowledge और दुसरा specialized knowledge. General knowledge के साथ आपके पास specialized knowledge भी होना जरुरी है | example जेसे की आपके जो desire है जो goal है | इस के अनुरूप जो चीजे आपको future में काम आ शकते है तो इसका आपके पास specialized knowledge होगा तो आपको तब ये knowledge काम आयेगा | इस लिए कहा गया है की आप जितना ज्ञान हासिल करते हो उतना आप कमा शकते हो ( the more you learn, the more you earn.) इस लिए अगर आपको rich बनाना है तो आपको specialized knowledge हासिल करना होगा |
5. Persistence यानी की हठीला पन
आप को जो हासिल करना है इस के लिए आपको जोभी काम करना है तो इस के लिए आपको हठीले बन ना होगा | यानी की मुझे ये काम करना है तो करना है चाहे कुछ भी हो जाए | इस तरह हटीला बनाना होगा और आपके काम को पूरा करना होगा |
6. Decision
आपके पास जब कोई opertunite मिले तो आपको इसे पहेचन के currect desicion लेना होगा | अभी आप ये video देख रहे हो इस के बाद आपको तैयार रहना हे की इस principle को हमे practicle life मे use करना है | अगर हम procrastinat, यानी टालते रहे तो हम कभी भी हमारे goal achive नहीं कर शकेगे तो इस बात का ध्यान रखे और तुरत ही desicion लेने की काबिलयत हासिल कर लीजये |
यह Book Summary का animated version आप विडियो के रूप भी देख सकते है
संक्षेप में, “सोचो और अमीर बनो” सफलता प्राप्त करने के लिए इच्छा, विश्वास और एक स्पष्ट, संगठित योजना की शक्ति पर जोर देता है। यह पाठकों को अपने दिमाग की अप्रयुक्त क्षमता का उपयोग करना और अपने प्रयासों में लगे रहना सिखाता है। इन सिद्धांतों को अपनाकर और सकारात्मक मानसिकता बनाए रखकर, व्यक्ति बाधाओं को दूर कर सकते हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और धन संचय करने की दिशा में काम कर सकते हैं।