Wednesday, December 18, 2024

अलार्म के बिना सुबह जल्दी कैसे जागें? – Subah Jaldi Kaise Uthe – Mind Power Technique

क्या आप भी सुबह जल्दी उठाना ना चाहते है ? Mental क्लोक यानी की अपने आप ही  निर्धारित किये हुवे time पे उठाना | जिस तरह हमारा मानवनिर्मित Alarm Clock काम करता है इस ही तरह god ने हमे भी एक कुदरती alarm दिया है | जिस की सहायता से हमे जिस time उठाना चाहे हमारा subconscious mind इस time पे अपने आप ही हमे जगा देता है |

कभी आपके साथ भी यह जरुर हुवा जिस में आपने रातको सोते वक्त सोचा की सुबह मुझे ६ बजे उठाना है और सुबह जब ६ बजे उस time आप बिना अलार्म क्लोक बचे exact time पे आप उठ गए हो | बिना programming किये आप ऐसा कर सकते हो तो सोचे की जब आप ये mental क्लॉक को active कर लो तो आपको कभी भी उठने के लिए अलार्म क्लॉक की जरुर पड़ेगी ही नहीं |

How to activate mental clock

metal क्लॉक को active करना बहुत ही आसन है

सबसे पहले आपको ६ से 7 दिन तक mind के alpha स्टेट में जाके ये affirmation को mind में बिठा देना है की “में जब भी जितने भी time के बाद उठाना चाहू मेरे mind की ये mental क्लॉक मुझे वो exact time पे उठाने के लिए सक्रीय हो चुकी है |”

ये visualize से आपके mind में mental क्लॉक का सही programing हो जाएगा | जिस के बाद आपको जिस time उठाना होगा आपको सिर्फ रात को सोते समय mind को instruction दे देना है की मुझे सुबह ६ बजे उठाना है | और आपका subconscious mind ये information को mental क्लॉक में set कर देगा |

जिस से यह होगा की सबुह ६ बजते ही आपको subconscious mind आपके conscious mind को एक signal भेज देगा की सुबह ६ बज गए और इस तरह आप automatically सुबह बिना कोई disturbance से आराम से उठ जायेगे |

desirehindi
desirehindihttps://desirehindi.com/contact-us/
Desire Hindi is a fastest growing motivational Youtube Channel in India. Every week we have share animated book summary in the Hindi language. We believe that if we read books, it improves our life. Now Desire Hindi family is 888k! (Sub). Join our Community and improve your life.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,800FansLike
3,569FollowersFollow
255FollowersFollow
871,898SubscribersSubscribe

Latest Articles