Friday, April 26, 2024

Law Of Attraction By Michael J Losier Book Summary in Hindi

हमारे जीवन में law of attraction के कही सारे सबूत है , क्या आपने कभी सोचा है, की आप को जो काम important हो वो instant हो जाता है या फिर आप अपने दोस्त के बारे में सोच रहे हो or वो दोस्त आपको रास्ते में मिल जाता है | या नसीब जोग आपको, आपकी जीवनसाथी या, आपको सही customer भी मिल गए हो | ये सारे अनुभव हमारे जीवन में law of attraction के सबूत है की हम सब के जीवन में law of attraction काम करता है |

कुछ लोग इसे होते है की इस के जीवन में परेशानीया इस का पीछा छोड़ती ही नहीं और पूरा जीवन इसको कोई ना कोई परीशानया रहते ही होगी |

और इन लोगो की हर वक्त यही परेशानी रहती है की हमारे साथ ही इस क्यू होता है | तो इस के लिए भी law of attraction ही काम कर रहा है | कही बार हम कुछ सोचते है और यही हमारे जीवन में घटित होता है तो वो कया है दोस्तों ?, यही तो law of attraction है |

How Law of Attraction work

law of attraction के बारे में कुछ इसे शब्द है जो हम अपनी daily life हर वक्त use करते है |  जेसे की

  • इसा तो मेने सोचा ही नहीं था
  • संजोगनु सार
  • कौआ का बेठना और डालका गिरना
  • आकस्मिक कारणसर
  • नसीब
  • किस्मत एसे words का हम हररोज use करते है जीसको आप law of attraction का evidence मान शकते हो |

इस article में हम law of attraction का केसे use करे वो जानेगे | जिसको जान के आप को जो नहीं चाहिए वो कम और जो आपको चाहिए वो ज्यादा पाने में सक्षम बनोगे | इस का परिणाम यह होगा की

आपके पास अच्छी Job होगी | आपके पास अच्छे customer होगे | आपके पास बहुत सारा  धन होगा | आपकी Relationship, आपकी Health सब कुछ आच्छा ही होगा आपको जो जाहिए वो आपके पास होगा | तो चलिए जानते है की केसे law of attraction काम करता है |

low of attraction के बारे में ब्रायन ट्रेसी ने कहा हे की …

आप एक magnet हो| आप कुछभी सोचते हो | इस के releated people, situations ओर atmosphere को आप, आपनी और attract करते हो | आप जिस चीज पर आपना concentration बनाये रखते हो | इस चीज बहार की दुनिया में घटित होती है | यह एक सनातन वैश्वक नियम है | जेसे कोई बदल नहीं शकता |

आसन शब्दों में कहे तो

आप जिसकी और अपना concentration बनाये रखते हो | आपनी energe और focus देते हो जाहे वो positive हो या negative, आप अन्हे अपनी और आकर्षित करते हो |ऐसा क्यू होता है ? इस का एक कारण है वो ये की

Positive and Negative Vibrations

हम vibrations या vibes शब्द का उपयोग कही बार करते हे जेसे की…, आप कही बार कहते होगे की में इस व्यक्ति के पास गया तो मुझे आच्छी vibration मिली | में इस जगह पर गया था मुझे अच्छी vibration या बुरी vibration मिली इसा  हम कहते हे |short में कहे तो आपके mood और feeling को express करने के लिए हम vibration शब्द का उपयोग करते |

vibration दो तरह के होते हो एक positive और दूसरा negative |

positive और negative vibration जब हम अपने surround ये universe में spread करते है तो हम different type के feeling का अनुभव करते है examples

vibration ( feeling )

निराशा – हर्ष                   तनाव – आराम

अकेलापन – प्रेम                गुस्सा – आत्मविश्वास

कमी – इत्साह                  दुःख – स्नेह

इदासी – प्रचुरता

इलजन – गोवरव

इस तरह हरेक पल आप कुछ न कुछ feel करते हो यहाँ से ही शरु होता है law of attraction | आप इस तरह अपने feel किये हुवे vibration इस univerce में spread करोगे वो सब megnet की भाती ही आपकी और attract होने लगेगे | आप positive feel कर रहे हो तो आप positive लोग, positive atmosphere को आपनी और आकर्षित करोगे और अगर आप negative feel कर रहे हो तो आप negative लोग, negative situation ,negative atmosphere को आपनी और आकर्षित करोगे |

जब आप कुछ सोचते है , अगर वो positive या negative vibration है तो ये vibration universe में जाते है और univerce इसका प्रतिउत्तर तुरत इसी vibration में ही देगा | positive हो तो positive और negative हो तो negative में |

examples अगर कोई आदमी सुबह गुस्सा और तनाव की feeling के साथ उठता हे तो, वो इस univerce negative vibration spread करेगा और law of attraction इसका प्रति उतर negative में ही देगा |  मेग्नेट की भाती|   और इस के साथ negative चीजे ही attract होगी | वो आदमी bad से उठ्गा और थोड़ी आगे जाएगा इसको पेर में ठेस लगेगी | lunch करते समय चा गिर जायेगी | ऑफिस जाते समय वो ट्राफिक में फ़स जायेगा | ऑफिस में पहचते ही पता जलेगा की custmer जले गए | मन में वो आदमी बोलेगा आज पता नहीं क्या होगया हो सुबह से मेरे साथ बुरा ही हो रहा है | पर इसको पता नहीं होता है की ये सब हालाते मेने खुद ने ही आप नि और आकर्षित की हे | अगर वो बंदा सुबह उठते समय positive feeling के साथ उठता जेसेकी आज का दिन बहुत खूब सूरत है | तो इसके साथ पुरे दिन अच्छा यानि की   positive ही होता |

दूसरी और एक सेल्समैन है जिस ने अभी एक बड़ा ऑडर सफलतापूर्वक complete किया और वो बहुत खुश था | तो वो सेल्समेन… पूरी बुक summary को जानने के लिए ये video देखे…

Part-1 

Part-2

दोस्तों, law of attraction बुक के ये  principal  आपको बताया है | अगर ये बातये गये principle को आप follow करोगे तो आप जरुरु अपनी मन चाही चीज attract करने में माहिर बन जावोगे | अगर आपको ये बुक detail में पढना है तो आप यह पोस्ट के अंत में दी गए Link से भी आप purchase कर शकते हो |

desirehindi
desirehindihttps://desirehindi.com/contact-us/
Desire Hindi is a fastest growing motivational Youtube Channel in India. Every week we have share animated book summary in the Hindi language. We believe that if we read books, it improves our life. Now Desire Hindi family is 888k! (Sub). Join our Community and improve your life.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,800FansLike
3,569FollowersFollow
255FollowersFollow
871,898SubscribersSubscribe

Latest Articles