नमस्कार दोस्तों, अगर आप new year 2024 Wishes India में मना ने जा रहे तो,आपको नए साल की ढेर सारी शुभ कामनाए | और आपको New Year wishes के लिए ढेर सारे happy new year 2024 wishes in hindi की जरुर पड़ेगी |
जो आज हम यह आपके साथ share कर रहे हे | आने वाले happy new year 2024 में सब कुछ आपकी लाइफ में अछा हो ऐसी हम अच्छी wishes करते है और आज की यह पोस्ट में हम happy new year 2024 wishes, quotes, images, shayari in hindi. आपके friends, family को happy new year 2024 wishes, quotes, images, shayari भेजे |
भारत के लगभग सभी धर्मों में New Year अलग-अलग दिन celebrate किया जाता है. भारत में भी हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ हिन्दी पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होता हैं। इसी दिन से वासंतेय नवरात्र का भी प्रारंभ होता हैं। हिन्दू New Year का पंचांग विक्रम संवत् से माना जाता हैं।
Punjab में New Year बैशाखी के दिन मनाया जाता है. पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भी बैशाखी के आस-पास ही New Year celebrate किया जाता है.
महाराष्ट्र में मार्च-अप्रैल के महीने आने वाली गुड़ी पड़वा के दिन New Year मनाया जाता है. गुजराती में New Year दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है. गुजराती पंचांग भी विक्रम संवत पर आधारित हैं।
वहीं, इस्लामिक कैलेंडर में भी New Year मुहर्रम के नाम से जाना जाता है.
हर धर्म में अलग-अलग दिन और महीनों में New Year मनाने की प्रथा है. लेकिन इनके बावजूद हम सभी
1 January को क्यू हम Happy New Year मनाते हैं?
वैसा इस लिए क्युकी …
1 January से शुरू होने वाले calendar को ग्रिगोरियन calendar के नाम से जाना जाता है, जिसकी शुरूआत 15 अक्टूबर 1582 में हुई.
इस calendar की शुरूआत ईसाईयों ने Christmas की तारीख निश्चित करने के लिए की. क्योंकि ग्रिगोरियन कैलेंडर से पहले 10 महीनों वाला रूस का जूलियन calendar प्रचलन में था. लेकिन इस calendar में कई गलतियां होने की वजह से हर साल Christmas की तारीख कभी भी एक दिन में नहीं आया करती थी.
Christmas ईसाईयों के बीच बहुत खास होता है. इसी दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. यीशु ने लोगों के हितों के लिए अपनी जान दी और इनके इस त्याग को हर साल क्रिसमस के तौर पर मनाया जाता है.
इसी वजह से अमेरिका के नेपल्स के फिजीशियन एलॉयसिस लिलिअस ने एक नया calendar प्रस्तावित किया. रूस के जूलियन calendar में कई सुधार हुए और इसे 24 फरवरी को राजकीय आदेश से औपचारिक तौर पर अपना लिया गया. यह राजकीय आदेश पोप ग्रिगोरी ने दिया था,
इसीलिए उन्हीं के नाम पर इस कैलेंडर का नाम ग्रिगोरियन रखा गय 15 अक्टूबर 1582 को लागू कर दिया गया.
आज यही ग्रिगोरियन calendar पूरी दुनिया में मशहूर है और इसी में मौजूद पहले दिन यानि 1 January को New Year मनाया जाता है.
इस लिए हम आज के दिन अपने दोस्तों को Happy New Year 2024 Wishes Images, Pictures, Wishes, Quotes, Wallpapers, Greetings देते है, हम अपनो को Happy New Year 2024 Wish करते है नए साल की सुभकामनाये देते है, और happy new year message भेजते है,
इसलिए आज हम आपके लिए Happy New Year 2024 Wishes Images, New Years Blessings Wishes, Happy New Year Greetings Messages, स्पेशल नव वर्ष शुभकामना सन्देश इमेजेस, Happy New Year Images 2024 for New Year Cards, Advance Happy New Year Shayari in Hindi, Inspirational New Year Quotes in Hindi, Happy New Year Wishes in Hindi, Happy New Year Sms in Hindi , Happy New Year Messages In Hindi आदि लेकर आये हैं.