Biography
20 वर्षीय Manushi Chhillar ने 118 देशों की सुंदरियों को हराकर विश्वसुंदरी का खिताब अपने नाम किया है.
17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल करना इतना आसान नहीं था पर Miss Manushi Chhillar ने इसके लिए काफी संघर्ष किया और ये ख़िताब हांसिल करके भारत देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया हे |
Childhood & family
Manushi Chhillar का जन्म हरियाणा के Rohtak गाँव में हुवा था | Manushi के पिता Dr. Mitra Basu Chhillar जो Defence Research and Development Organisation (DRDO) में scientist हे और उनकी माता श्री Dr. Neelam Chhillar professor हे |
तीन भाई बहनों में सबसे छोटी manushi को सजने का सबसे ज्यादा शौक हे , एक बहन L.L.B की पढाई कर रही है जबकि मानुषी खुद MBBS की second year की student हैं.
Manushi ने अपनी पढाई St. Thomas’ School, New Delhi से किया था | और मेडिकल की पढाई करने के लिए वो भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमेन की छात्रा रह चुकी हैं | Miss World के खिताब को हासिल करने के लिए उन्हें अपनी पढ़ाई एक साल के लिए ड्रॉप करनी पड़ी.
Hobbies
उन्हें आउटडोर गेम्स में बहुत दिलचस्पी है. Manushi traditional classical dancer हे free time में उन्हें painting का बेहद शौक है. उनकी रुचि पैराग्लाइडिंग और बंगी जम्पिंग जैसे आउटडोर स्पोर्ट्स में है. उनको कविता में भी रुचि है | स्कुल के time पे manushi नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का भी हिस्सा रह चुकी हैं |
Early Career
- मानुषी को 25 जून 2017 को Femina Miss India 2017 का अवार्ड भी मिला था.
- जिसके बाद अब उन्हें Miss World 2017 का अवार्ड मिला है.
- Manushi मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली छठी भारतीय महिला हैं. उनसे पहले प्रियंका चोपड़ा ने यह खिताब सन 2000 में जीता था.
Miss Word 2017 Final Round
Miss world के फाइनल question answer round में जब मानुषी से question पूछा गया की
Q- दुनिया में किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों?
Answer: तब मानुषी ने जवाब दिया- दुनिया में मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए. जहां तक सैलरी की बात है इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि प्यार और सम्मान से है. और उन्होंने कहा की मेरे जीवन में मां सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. ये answer ने सभी लोग का दिल जित लिया था |
Final Words
17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करके उन्हों ने दिखाया कि ‘”इंडिया की छोरी किसी से कम नहीं है’