आज हम लोकप्रिय और बेस्टसेलर स्टीफ़न केवी की बुक 7 Habits of Highly Effective People book के बारे में जानेगे | इस बुक में स्टीफ़न केवी ने बताया की , हमारे सब के जीवन में परेशानीया होती है | और हम असमंजस में पड जाते है की अब में क्या करू ? स्टीफ़न केवी ने बताया हे की 7 इसी habit है जिस habit को आप अपनी life में आपना लोगे तो आप हर एक problem से केसे डील करना है इसको केसे हल करना है वो शिख जाएगे | इस में से पहेली habit है |
Habit 1: Be Proactive
इस habit में author का idea ये है की, आप का जो कार्य पर control नहीं है, इस कार्य में focus मत करो, पर जिस कार्य पर, आप का control हो, इस कार्य पर focus करो | author ने इस बुक में दो तरह के लोग के बारे में बताया है एक reactive और दूसरा proactive … example कुछ लोग होते है वो लोग की कहते हे की पहेले के समय में, चीजो के दम कम थे पर आज के समय में महेगाई बढ़ गयी है, चीजे को दाम भी बढ़ गए | Goverment कुछ नहीं करती, इस ही तरह, जिस पर, इनका कोई control नहीं है, वो बाते सोचता रहेता है, और अपना time west करता है, ये reactive लोग है |
दूसरी और एक आदमी है और वो कोई product का सेलिंग कर रहा है, तो ये आदमी ये बाते नहीं सोचेगा, की मेरी product कोई पसंद नहीं करेगा, या मेरी product कोई purchase नहीं करेगा, पर ये आदमी सोचता है की में मेरी product को और भी बहेतर केसे बना पाऊ, जिस से मेरी product लोगो के काम आ शके | वो मानता है की ऐसा करने के लिए, मेरे कामका hardwork dedication और responsibilty भी जयादा होगी | पर ये आदमी ये सब करता है, क्योकि ये proactive person है तो हमे भी ये बात का ध्यान रखना है, और proactive यानी की जीस पर हमारा control है इस पर focus करना है |
Habit 2: Begin With The End In Mind
हमे सोचना चाहिए की अगर ये मेरा इस दुनिया में आखरी दिन है तो में क्या करना चाहुगा | अगर में कल ना रहू तो लोग मेरे बारे में क्या सोचगे ये बात अपने आप से एक बार पूछ नि चाहिए | क्या में इस समाज को कोई value दे शका, क्या में लोगो को काम आ शका | मेरे जीवन का मकसत क्या था | ये सब बाते आपको अपने आप से करनी जाहिए, ताकि आप आपने life कभी भी भटक ना जाओ, और कोई भी situation में सही dicussion ले शको |
Habit 3: Put First Things First
हमारे life में जो सबसे important काम है इसे सबसे पहेले करे, जो काम करने से हमारा कोई फयादा नहीं है, वो काम मत करे, जेसे की काफी सारा time हम, टीवी देखने मे, social media में सर्फिंग करने में west कर देते है, पर इतना time हमारा जो important कार्य है इस पे लगये गे तो हमारी productivite बढ्गी | सो जो काम सबसे important है वो सबसे पहेले करे|
Habit 4: Seek First To Understand, Then Be Understood
काफी सारे लोगो को ये आदत होती है की समने बाले की पूरी बात सुनते नहीं , और खुद ही, मन घडत कहांनी बना कर सामने बाले को answer या dicussion देने लग जाते है, तो इस chapter में author ने कहा है की, पहेले समने बाले की बात… पूरी बुक summary को जानने के लिए ये video देखे
7 habit के अलावा और भी काफी सारे practical exercise इस बुक्स में author ने बत्याई है अगर आप को और भी जानना है, इस बुक के बारे में, तो मेंने बुक की Link निचे दी है जहां से आप बुक को puchase कर शकते है |